Spread the love

आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में हुआ झंडोत्तोलन कार्यक्रम….

सरायकेला (संजय मि़श्रा)  आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में रविवार को झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मिनाक्षी पट्टनायक के साथ स्कूल प्रबंध समिति के सचिव रमानाथ आचार्य ने द्वीप प्रज्वलन एवं भारत माता का पूजन कर किया।

Advertisements
Advertisements

इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्षा मिनाक्षी पट्टनायक ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक राष्ट्रीय गान और देश भक्ति गीत ये मेरे वतन के लोगों… की प्रस्तुति की गई। नगर पंचायत अध्यक्षा मिनाक्षी पट्टनायक ने पूरे विद्यालय परिवार को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज संपूर्ण देश आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश भक्ति के साथ मना रहा है। हम भी देश के साथ कदम से कदम मिलाते हुए स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

आज के बच्चे कल के भविष्य हैं इसलिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समुचित पठन-पाठन के साथ-साथ देशभक्ति का भाव जागृत करना हम सभी का अपना कर्तव्य बनता है। बच्चों का विकास जिस प्रकार होगा देश का भविष्य भी उसी के अनुसार आगे बढ़ेगा। अंत में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य व उपप्रधानाचार्य तुषारकांत पति समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed