पंजाब नेशनल बैंक के आरसेटी में चल रहे आइकॉनिक सप्ताह
की समाप्ति पर प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र….
सरायकेला : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिला जागरूकता को लेकर 7 से 13 मार्च तक आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया गया था।
जिसका समापन रविवार को किया गया. समापन के मौके पर संस्थान में 8 मार्च से चल रहे छह दिवसीय जनरल ईडीपी प्रशिक्षण में शामिल 34 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर उपस्थित जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेंद्र जारिका ने कहा कि इस प्रशिक्षण से सभी सामाजिक सुरक्षा, बैंकिंग सुविधा एवं वित्तीय से संबंधित जानकारी से अवगत हो चुके है. इसके बाद सभी लोग स्वरोजगार में उचित निवेश कर सकेंगे। तथा गांव में जो लोग इसके बारे में नहीं जानते, उन्हें भी इसकी जानकारी देकर स्वरोजगार से जोड़ सकेंगे.
मौके पर संस्थान की निदेशक निशा रानी किरो ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर संस्थान के संकाय सदस्य शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार रॉय,कार्यालय सहायक दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त एवं द्रौपदी महतो सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे.