चौका पुलिस ने ट्रक कंटेनर से 14160 बोतल के साथ जप्त किया, ट्रक जमशेदपुर से
रांची की ओर जा रही थी, चाउलीबासा के समीप किया जप्त चालक फरार …..
आदित्यपुर (ए के मिश्र) : सरायकेला खरसावां जिले के चौका पुलिस ने विदेशी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। चौका थाना प्रभारी घर्मराज कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्रों में अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जगह-जगह चेकिंग किए जा रहे हैं। इसी दौरान मिले वरीय पदाधिकारियों की गुप्त सूचना के आदेश के आलोक में चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर विदेशी शराब की 14160 बोतल (750 मिली, 375 मिली एवं 180 मिली) के साथ एक ट्रक को चौका थाना अंतर्गत चावलीबासा के समीप चौका पुलिस ने जब्त किया है। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जमशेदपुर से रांची लेजाया जा रहा था । इस कार्रवाही से शराब माफियाओं मे हडंकप मंच गया और शराब माफियाओं का कमर तोड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
चौका थाना के बड़ी सफलता मान रही है । वही पुलिस इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार को वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या एन एल 018042 में अवैध सामान लोड है जो चावलीबासा होकर गुजरने वाली है। इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सत्यापन हेतु चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने सशत्र बल के साथ टीम बनाकर उक्त ट्रक को रामेश्वर होटल के पास रोका। ट्रक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक को रोककर भाग गया। गाड़ी की जांच एवं सत्यापन के क्रम में पाया गया कि गाड़ी पर कंटेनरनुमा एक बड़ी मशीन (वाटर फिल्टर लिखा हुआ) पूरी तरह से सीलबंद था एवं बिल्कुल नया लग रहा था। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में मशीन को खोला गया जिसमें से पेटी के अंदर रखे 14160 बोतल मैकडॉल्स ब्रांड की शराब (अनुमानित कीमत 17 लाख) बरामद हुई।मौके पर मुख्य रूप से चांडिल इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो, थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, अवर निरीक्षक अभिजीत कुमार, गौरव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रुबलाल मंडल, पशुपति राउत व महादेव प्रसाद साहू आदि मौजूद
थे।