सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण…..
सरायकेला : सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने शुक्रवार को सरायकेला सदर अस्पताल सहित पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति से लेकर ओपीडी में मरीजों की उपस्थिति सहित आईसीयु बेड व पोस्टमार्टम हाउस के सुढुढीकरण की जानकारी हासिल किया।
निरीक्षण में के पश्चात सीएस डॉ कुमार ने कहा कि निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक पाया गया। सीएस ने अस्पताल में बन रहे 6 बेड के आईसीयू का निर्माण कार्य देखा कहा अगले स्पताह तक आईसीयू वार्ड चालू हो जाएगा। चिकित्सक उपस्थित थे जबकि आउटडोर में मरीजों की उपस्थिति भी पायी गयी। मरीजों से सीधे बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्था का जानकारी लिया गया जिसका फीडबैक सही रहा है।
सीएस ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस के बगल में मर्चरी हाउस बनाया जा रहा है वह भी तैयार हो गया है इसकी भी जानकारी लिया गया।
Related posts:
