Spread the love

गम्हरिया आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर अंगूठा लगवा कर भी, नहीं देते

दुकानदार राशन….

आदित्यपुर (ए के मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के आपूर्ति विभाग के दुकानदारो द्वारा उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवा कर भी राशन नहीं दिए जाने की मामला प्रकाश में आया है। गम्हरिया घोड़ा बाबा मंदिर के समीप गंगा स्वयं सहायता समूह के दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिए जा रहे हैं। गंगा स्वयं सहायता समूह के दुकानदार पर उपभोक्ताओं ने कई गंभीर आरोप लगाए हुए हैं उपभोक्ताओं का कहना है कि तीन चार महीना से राशन नहीं दिए जा रहे हैं अंगूठा दो-तीन माह के एक बार लगवा लिए जाते हैं परंतु राशन एक माह का ही दिए जाते हैं अगले महीना देने की बात कह कर बुलाते हैं परंतु राशन समय पर नहीं देते हैं जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा गया इस पूरे मामले पर जब संवाददाता ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

गम्हरिया प्रखंड में आए दिन आपूर्ति विभाग के दुकानदारों की शिकायत अवैध कारोबार से संबंधित सुर्खियां बटोर की रहती है। आए दिन अनाज कालाबाजारी की चर्चाएं गम्हरिया बाजार और आदित्यपुर के दिंदली बाजार में खुलेआम होती रहती है। इसकी कई बार शिकायत होने के बावजूद भी कलाबाजारी माफिया सक्रिय रहते हैं। इन दिनों गया साव नामक व्यक्ति कालाबाजारी को लेकर सक्रिय हैं। जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं , और कई बार उनके ऊपर राशन कालाबाजारी से संबंधित मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं ।देखना यह है कि ऐसे कला बाजारी माफियाओं पर पर प्रशासन अंकुश लगा पाती है। या यूं ही चलता रहेगा।
ए के मिश्र

Advertisements

You missed