Spread the love

अपराधी और अवैध स्क्रैप टॉल

कारोबारी हुए सक्रिय….

आदित्यपुर (ए के मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र मे फिर से अवैध स्क्रैप टॉल कारोबारी सक्रिय हो गए हैं । वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध स्क्रैप कारोबारियों से अपराधी भी रंगदारी वसूलने के लिए सक्रिय हो गए हैं । कन्हैया सिंह हत्याकांड के समय कोल्हान डीआईजी के अजय लिंडा की पहुंचने और और मामले की मॉनिटरिंग के समय क्षेत्र के सभी अवैध कारोबार पूर्णतः बंद हो गए थे। कुछ दिनों पूर्व से ही अवैध स्क्रैप कारोबारी टॉल चला रहे थे और कुछ बंद थे वो अब दुर्गा पूजा आते ही सभी खुल गए हैं, और खुलेआम चल रहे हैं ।

Advertisements
Advertisements

चर्चाओं के अनुसार अब अपराधी भी सक्रिय होते हुए सभी अवैध स्क्रैप टॉल से रंगदारी। वसूल रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू माफियाओं में आपसी वर्चस्व की जुबानी जंग भी चल रही है। गाड़ियों से अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा रंगदारी स्वरूप अवैध पैसे वसूले जा रहे हैं। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधिक प्रवृत्ति के कुछ और व्यक्तियों द्वारा भी स्क्रैप की गाड़ियों से पैसे वसूली को लेकर आपस मे कभी भी झड़प हो सकती है।

प्रशासन भले लाख दावे करें कि स्क्रैप टाल बंद है। परंतु हकीकत ठीक इसके उल्टे दिख रहे हैं। आदित्यपुर आर आई टी गम्हरिया कांड्रा क्षेत्रों में इन दिनों स्क्रैप को लेकर माफिया द्वारा आपस में ही भीड़ते रहने की चर्चाएं होती रहती है। चर्चाओं के अनुसार प्रेस के मैनेज करने के नाम पर भी वसूली किए जा रहे हैं। माफियाओं में आपसी वर्चस्व की बाते खुलेआम चर्चा का विषय बना हुआ है। विश्वकर्मा पूजा से 2 दिन पहले स्क्रैप माफियाओं में बड़ी घटना होते होते बची। वही आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका हरिओम नगर के लोगों द्वारा हरिओम नगर के रिहायशी क्षेत्र में चलाए जा रहे, स्क्रैप टाल बंद कराने के लिए डीआईजी से मिलकर बंद कराने की मांग करेंगे।

Advertisements

You missed