शिक्षा मंत्री का निधन अपूरणीय क्षति: बीआरपी सीआरपी महासंघ . . .
सरायकेला: बीआरपी-सीआरपी महासंघ जिला अध्यक्ष ह्दयानंद महतो की अध्यक्षता में महासंघ के जिला इकाई द्वारा शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्वांजलि दी गयी। शोक सभा में सभी बीआरपी सीआरपी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया। बताया गया कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से पूरा बीआरपी सीआरपी परिवार शोकाकुल है। उनका निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। मौके पर संघ के अध्यक्ष ह्दयानंद महतो, सचिव श्रीनिवास सतपती, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार महतो, संचिता महतो, राजकुमार महतो, वरुण चंद्र महतो, गणेश प्रसाद महतो, राजेन्द्र नंदा व गणेश महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
सरायकेला:कोलाबीरा बस्ती के प्राचीन शिव सेना बजरंग अखाड़ा में श्रद्धा भाव के साथ हुई रामनवमी की पूजा....
Saraikela : दिशोम गुरु शिबू सोरेन का केक काटकर मंत्री चंपई सोरेन ने मनाया 79 वां जन्मदिन, की दीर्घाय...
Saraikela News : विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने बाइक से पहुंचे जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक, कहीं वि...
