पंसस ने खरसावां विधायक को पत्र लिखकर सीनी को प्रखंड
का दर्जा दिलाने की मांग की…..
सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत की कार्यकारी पंचायत समिति सदस्य सुमन कारुवा ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई को पत्र लिखकर जनहित में 8 सूत्री मांग की है।
जिसमें उन्होंने सीनी को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग की है। सीनी गांधी चौक से जानकीपुर तक सड़क मरम्मतिकरण की मांग की है। राजकीय बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। बंद सभी प्राथमिक विद्यालय को खुलवाने की मांग की है। अतिक्रमण से बेघर हुए अनुसूचित जाति के 54 परिवारों को यथाशीघ्र आवंटित की गई जमीन पर आवास निर्माण के लिए पहल करने की मांग की है।
पंचायत के सभी वार्डों में आंगनबाड़ी, जलमीनार, सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की है। पंचायत में विधायक कोष से एक एंबुलेंस प्रदान करने की मांग की है। क्षेत्र की जन समस्याओं से संबंधित मुद्दे का समाधान के लिए मासिक जनता दरबार में पंचायत में उपस्थित रहने की मांग की है।
विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालय छात्र छात्राओं के लिए उच्च स्तरीय मॉडल के तहत बनाए जाने की मांग की है।