Spread the love

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत सरायकेला की इटाकुदर

में आयोजित कार्यक्रम में पहुचे उपायुक्त; कार्यक्रम में सैकड़ो लाभुकों के बीच उपायुक्त,

जिला परिषद अध्यक्ष ने परिसम्पातियों का किया वितरण…

सरायकेला। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उदेश्य से आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत दूसरा चरण के अंतिम दिन जिले के सरायकेला, राजनगर, खरसावां, कुचाई, कुकड़ू, गम्हरिया एवं इचागढ़ के विभिन्न पंचायतो में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिविर में आए सैकड़ो लोग को सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। शिविर के आखिरी दिन सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उदेश्य एवं कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे लाभुकों के बारे में बताते हुए कहा कि झारखंड सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना चाहती है। इस शिविर के माध्यम से ऐसा संभव कर दिखाया गया है।
उपायुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जरूरतमंद लाभुकों से शिविर के समापन होने के बाद भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई व्यक्ति वंचित ना रहे यही प्रशासन का उदेश्य है। इस दौरान उपायुक्त ने तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को लाभुकों को हर संभव सहयोग करने का निर्देश भी दिया. उपायुक्त ने बताया कि दों चरण में आयोजित इस अभियान में अब तक 1,40,000 से अधिक आवेदन आए है जिसमे लगभग 80,000 आवेदन का निष्पादन भी कर दिया गया है। अन्य आवेदन का निष्पादन भी जल्द कर लोगो को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त ने लाभ प्रदान करने वाले लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास के लोगो को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार एवं मंचाशीन अतिथियो ने विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया। योजना का लाभ पाते ही लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने सरकार के इस अभियान की जमकर सराहना की।

Advertisements

You missed