Spread the love

जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आज शामिल होंगे

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन; मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में

अंतिम तैयारी का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों के साथ लिया जायजा…

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 187 योजनाओं का शिलान्यास, 124 योजनाओं का उद्घाटन एवं 63,856 लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का किया

जाएगा वितरण।

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का जिलास्तरीय आयोजन भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में शनिवार को होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 187 योजनाओं का शिलान्यास, 124 योजनाओं का उद्घाटन एवं 63,856 लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का करेंगे वितरण किया जायेगा।
‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन तथा मेगा परिसंपत्ति वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन को लेकर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्टेडियम में व्यापक तैयारी की गयी है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। मेगा परिसंपत्ति वितरण के तहत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को ऑन-स्पॉट दिया जाएगा।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर देर शाम उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सभी वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, खरसावां रोड में बनाए गए दों पार्किंग स्पॉट, काशी साहु कॉलेज में बनाए गए हेलीपेड इत्यादि का स्थल निरीक्षण कर अब तक किए गए तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही शीघ्र तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया कि वे प्रतिनियुक्ति स्थानों पर पूरी तन्मयता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करेंगे और जारी संयुक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चिन्हित लाभुक, जिन्हें योजनाओं का ऑन -स्पॉट लाभ दिया जायेगा, उन लाभुकों को मुख्य मंच तक व्यवस्थित तरीके से लायें और उन्हें पुनः निर्धारित स्थल पर बैठाना सुनिश्चित करायें। सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान अलर्ट मोड़ में रहें। वही पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यक्रम के अवधि में यातायात नियमों के पालन एवं परिचलन को लेकर ड्यूटी पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया। साथ ही मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारियों को आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गई कि आमंत्रण पत्र ही वीआईपी का पास के रूप में मान्य है। साथ ही प्रेस/ मीडिया के बंधुओं को अलग से पास निर्गत किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान’आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण Jhargov.tv पर किया जायेगा। साथ ही जिले के अन्य संबंधित पंचायतों में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।

भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री:-
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पूर्वाहन 9:00 बजे से लेकर अपराहन 6:00 बजे तक कांड्रा टोल प्लाजा से सरायकेला-चाईबासा मार्ग तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने निर्देश जारी कर कहा है कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अवसर पर सराय क्लास शहर में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था को लेकर उक्त व्यवस्था लागू किया गया है।

You missed