वृद्धि निगरानी सप्ताह आयोजन को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने की वर्चुअल बैठक . . .
सरायकेला SANJAY। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग के तहत 15 मई से 22 मई तक आयोजित होने वाले “वृद्धि निगरानी सप्ताह” का समारोहपूर्वक आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस क्रम में बताया गया कि अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं 14 वर्ष से 18 वर्ष तक की सभी किशोरी बालिकाओं की वृद्धि निगरानी(उम्र, वजन, लंबाई/ऊंचाई) केंद्र पर करते हुए सभी आंकड़ों को पोषण ट्रैकर एवं समर एप्प पर शत्-प्रतिशत प्रविष्ट किया जाना है। इसके अलावा अभियान के निमित्त आयोजित समारोह के दौरान क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, आमजन को आमंत्रित कर उक्त के संदर्भ में वृहद प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए। इस क्रम में शिप्रा सिन्हा नें कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ऐसे किशोरी, महिलाएं या बच्चियां जो सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से वंचित है, को चिन्हित करें ताकि उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ प्रदान किया जा सके।