Spread the love

दोले तू दल गोविंदम, जापे तू मधुसूदनम… के जयकारे के साथ सरायकेला में निकली दोल यात्रा; नगरवासियों ने कान्हा के संग खेली गुलालों वाली होली. . .

सरायकेला। SANJAY फाल्गुन पूर्णिमा दोल पूर्णिमा के अवसर पर सरायकेला में परंपरागत दोल यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक उत्थान श्री जगन्नाथ मंडली के तत्वाधान सरायकेला के कंसारी टोला स्थित मृत्युंजय खास श्री राधा कृष्ण मंदिर से दोल यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें मंडली के संयोजक झारखंड रत्न ज्योति लाल साहू के नेतृत्व में पालकी पर श्री राधा कृष्ण को सवार कर दोल यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपस्थित होकर श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की। और गुलाल की होली खेलते हुए उन्होंने नगर क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। दोले तू दल गोविंदम, चापे तू मधुसूदनम; रथे तू वामन दृष्टा, पुनर्जन्म न विद्यते….. के जयकारे के साथ दोल यात्रा नगर परिक्रमा करते हुए भक्तों के बीच पहुंची। जहां भक्तों द्वारा श्री राधा कृष्ण का अपने द्वार पर शंख ध्वनि और उलूद ध्वनि के साथ स्वागत करते हुए गुलाल की होली खेली गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने भी अपने द्वार पर भगवान श्री राधा कृष्ण का स्वागत करते हुए पूजा अर्चना कर नगर पंचायत क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए मंगल प्रार्थना किए। इस दौरान स्थानीय भजन गायक जयराज दास द्वारा श्री राधा कृष्ण भजन गाकर क्षेत्र को भक्तिमय बनाया गया। परंपरागत दोल यात्रा के दौरान दर्जनों की संख्या में भक्त श्रद्धालु शामिल रहे।
बताते चलें कि सरायकेला में प्राचीन समय से मनाई जा रही दोल पूर्णिमा के अवसर पर दोल यात्रा निकाले जाने की परंपरा का निर्वहन वर्ष 1990 से आध्यात्मिक उत्थान श्री जगन्नाथ मंडली द्वारा किया जाता रहा है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed