कोर्ट रोड समेत आसपास की दर्जनों
सड़कें रही जाम, 2 घंटे तक रही अफरा-
तफरी, लोग रहे हॉर्न से परेशान, घंटों
गायब रही यातायात पुलिस…….
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे): ठीक कहा गया है जब नही रहने पर उसकी अहमियत पता चलता है । क्राईम होने पर पुलिस की और सड़क जाम होने पर यातयात पुलिस की याद आने लगती है । इसके पूर्व यातायात के नियमों का पालन नही करते नतिजन आज मंगलवार के दोपहर को जमशेदपुर साकची कोर्ट रोड समेत आसपास की सड़कों पर भयंकर जाम लगा रहा ।
यह जाम तब लगा जब स्कूलों की छुट्टी हुई, कोर्ट रोड पर डीसी और एसएसपी ऑफिस के सामने एक के बाद एक वाहन फंसे रहे. इस जाम से अभिभावकों को स्कूल तक पहुंचने और वहां से लौट कर अपने घर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा कोर्ट रोड पर डीसी और एसएसपी के ऑफिस के सामने सड़क पर काफी दूर तक बाइक खड़ी रही. जिससे सड़क के दोनों किनारे पतली संकरी सड़क बन गई. इसके अलावा प्रदर्शन करने वाले लोग भी सड़क पर जाम लगा रहे थे
इस वजह से जाम लगभग 2 घंटे तक लगा रहा इसी बीच यातायात पुलिस नदारद रही कोर्ट रोड के अलावा साकची से पुराना कोर्ट गोल चक्कर से बंगाल क्लब की तरफ जाने वाली सड़क पर भी जाम लगा रहा. इसके साथ ही आमबगान पर गोल चक्कर से बंगाल क्लब जाने वाली सड़क पर भी जाम लगा रहा. लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस काफी लापरवाही बरत रही है. इधर जाम लगा था और यातायात पुलिस जुबली पार्क के अंदर लोगों से जुर्माना वसूली में लगी हुई थी.