विधिवत पूजा पाठ के साथ बजरंगबली मूर्ति की हुई स्थापना…..
सरायकेला। ग्राम वासियों के सामूहिक प्रयास से कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत कुदा गांव में बजरंगबली मूर्ति की स्थापना की गई। पंडित किरीटी पांडे द्वारा विधिवत मंत्रोचार एवं पूजा पाठ के साथ बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना कराई गई।
बताया गया कि कूदा गांव में प्रति वर्ष रामनवमी के शुभ अवसर पर अखाड़ा निकलता है। जो कुदा गांव से गाजे बाजे के साथ तिरूल्डीह गांव तक शोभा यात्रा के रूप में जाता है। परंतु वहां कोई बजरंगबली की मूर्ति या मंदिर स्थापित नहीं थी। ग्राम वासियों ने सामूहिक प्रयास से बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना की। इस अवसर पर जय श्री राम के नाम जमकर ग्राम वासियों द्वारा लगाए गए।
