Spread the love

दशम के विद्यार्थियों के लिए विदाई सह शुभेच्छा समारोह का

हुआ आयोजन……

सरायकेला। उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे दशम के 156 विद्यार्थियों के लिए विदाई सह शुभेच्छा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बाल संसद एवं नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा दिसंबर के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर आने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई।

मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाला समय चुनौती तथा लक्ष्य प्राप्ति का समय है। क्योंकि परीक्षा एक ऐसा मुकाम होता है जिससे विद्यार्थी को परिवार समाज एवं विद्यालय एक मानदंड के रूप में देखते हैं। और सफलता उसका परिणाम होता है। इसी प्रकार सफलता से आगे बढ़ने पर भविष्य का रास्ता तैयार होता है। तथा अपने कैरियर को आगे बढ़ाने की एक रूपरेखा मन में बस जाती है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी भी कोरोना समय से ही ग्रुप लर्निंग एवं मोहल्ला क्लास के जरिए पढ़ाई जारी रखे थे। इसलिए आशा की जाती है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100% सफलता मिलेगी। इस अवसर पर श्री राम यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि बीके झा ने विद्यार्थियों को केरियर के विषय में जानकारियां दी। समारोह में विद्यालय के जगन्नाथ, भवतारण, उषा कुमारी, पूनम गुप्ता, गीता कुमारी, उषा, रंजना, अनीमा एवं अमिता सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed