Spread the love

काशी साहू महाविद्यालय मे गणित विभाग के सेमेस्टर षष्टम के

छात्र छात्राओं को दी गई विदाई।..

सरायकेला Sanjay। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला मे गणित विभाग के सेमेस्टर षष्टम के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. सरोज कैवर्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिऐ।इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रकाश कुमार ने गणित विभाग की खूब सराहना की और कहा कि गणित विभाग का नाम रोशन कीजिए आईएएस आईपीएस बनिऐ। सभी शिक्षकों का आशीर्वाद सबों के साथ है। कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज महतो ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहे कि छात्र जीवन अनमोल होता है।

जीवन का आधार होता है जहाँ छात्र बहुत कुछ सिखता है। और कामयाबी हासिल करता है। राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रोफेसर आनंद मींज ने भी छात्र छात्राओं को जीवन मे आगे बढने और कामयाबी लिए अपनी शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिऐ। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष लालती तिर्की ने कहा कि जीवन मे सफल होना ही छात्र जीवन का मूल उद्देश्य है। इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रकाश सरकार एवं इतिहास विभाग के प्रोफेसर गोपीनाथ पाण्डेय का छात्र छात्राओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। इतना ही नहीं भारतीय वायुसेना के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम के दौरान अग्निवीर वायुसेना मे शामिल होने और देश सेवा करने के लिए छात्रों को प्रेरित किऐ।

छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विदाई देखकर छात्रों के आँखों मे खुशी के आँसू थे। कार्यक्रम के अंत मे गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा.अर्जुन कुमार कुरमी ने कहा कि छात्र छात्राओं की कामयाबी ही गुरु की असली पहचान होती है। सभी छात्र छात्राएं मेरी पहचान हो, गुरुदक्षिणा मे आपकी कामयाबी चाहिए और कुछ नहीं। वहीं छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने भी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया और खूब सराहा।

Advertisements

You missed