नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई, कलश एवं प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन….
आबार एशो मां…..
सरायकेला Sanjay । परंपरा और हर्षोल्लास के साथ सरायकेला नगर क्षेत्र में मनाए गए मां दुर्गा पूजन उत्सव का समापन विजयादशमी पर कलश विसर्जन के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मां दुर्गा पूजा आयोजन समितियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें माता के भक्तों द्वारा नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी ने माता दुर्गा के अगले वर्ष आने की मंगल कामना करते हुए आबार एशो मां….. के अंतरहृदयध्वनि के साथ अंतिम विदाई दी। इसके तहत नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा आयोजक समितियों द्वारा कलश एवं प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय खरकई नदी में किया गया।
सरायकेला पुराने बस स्टैंड चौक स्थित सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में इस अवसर पर सरायकेला अनुमंडलधिकारी राम कृष्ण कुमार द्वारा अपराजिता पूजन किया गया। जिसके बाद पूजा का संचालन कर रहे तपन कुमार पटनायक की देखरेख में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर पुजारी गोपाल कृष्ण होता एवं वरिष्ठ कलाकार विजय साहू सहित केंद्र के कलाकार गण और माता के भक्त साथ रहे।
श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी सरायकेला के तत्वाधान विजयादशमी के अवसर पर पारंपरिक नृत्यों को जीवंत किया गया। जिसके तहत पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में काठी नाच, डुबांग नाच, दसाई नाच के साथ-साथ उड़ीसा के बारीपदा से आए कलाकारों द्वारा झूमर संगीत की प्रस्तुति की गई। जिसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। शोभायात्रा के नगर परिभ्रमण के क्रम में भक्तों द्वारा विभिन्न चौक चौराहा पर मां दुर्गा की आरती उतारते हुए आशीर्वाद लिया गया। जिसके बाद जगन्नाथ मंदिर घाट पर माता की प्रतिमा का विसर्जन करते हुए अंतिम विदाई दी गई। आयोजक समिति के सचिव भोला महांती ने दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन सहित तमाम सरायकेला वासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजक समिति के श्रीधर सिंहदेव, सुमंत आचार्य, शंभू पटनायक, सुमन धीर सामंत उर्फ पप्पू, सनत सामल, पवन कवि, संजीव पत्ती, देवराज सारंगी, सीताराम साहू, सुशांत आचार्य, टीकन आचार्य, रामनाथ सारंगी, पलटू आचार्य, प्रीतम आचार्य, रूपेश साहू, रजत पटनायक, अनिल महांती, मुन्ना महांती एवं पिंटू पाथाल सहित अन्य सभी मौजूद रहे।
