Spread the love

दीपावली पर सुरक्षित पटाखा चलाने को लेकर अग्निशमन

विभाग ने चलाया जन जागरूकता अभियान…

सरायकेला। फायर स्टेशन सरायकेला की ओर से दीपावली पर सुरक्षित पटाखा चलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर फायर ऑफिसर सरायकेला ऋषि कुमार तिवारी के नेतृत्व में सरायकेला स्थित गैरेज चौक और सदर अस्पताल मोड़ के समीप लोगों को फायर सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें फायर स्टेशन ऑफिसर ऋषि कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि आतिशबाजी या पटाखे का इस्तेमाल खुले मैदान या खुले स्थान पर ही करें। छोटे बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों को तथा जानवरों को भी पटाखों से बिल्कुल दूर रखें। आतिशबाजी करते समय या पटाखे चलाते समय घर के माता पिता एवं वनों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को कभी अकेला ना छोड़ें। घर, मकान, फ्लैट, बिल्डिंग या कार्यालय स्थल के अंदर कभी भी पटाखे ना चलाएं। आतिशबाजी करते समय पूरी सावधानी बरतें। क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही से घर, मकान, गाड़ी एवं जानमाल की भारी क्षति हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी सार्वजनिक सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए आग लगने पर नजदीकी अग्निशामालय को तुरंत बिना विलंब किए इसकी सूचना दें। यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क है। अग्निकांड से संबंधित घटनास्थल पर अग्निशमन दस्ते को पूरा सहयोग देते हुए उन्हें अग्निशमन कार्य करने दें। इस अवसर पर अग्नि चालक दीनानाथ कुमार, मंसूर अंसारी एवं रामविलास भगत मौजूद रहे। कहा गया कि अग्निशमन की दो गाड़ियों के साथ फायर स्टेशन सरायकेला अग्निशमन के लिए 24 घंटे तत्पर है।