Spread the love

जमशेदपुर एफसी रिजर्व ने ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ खेला ड्रॉ…

जमशेदपुर:दीप पोल

Advertisements

रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग रीजनल क्वालीफायर-2 में एक रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर एफसी रिजर्व ने ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला.

शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक इरादे दिखाए और शुरुआती बढ़त हासिल करने के लिए उत्सुक रहीं. जमशेदपुर एफसी रिजर्व ने 22वें मिनट में चांगथु लालहरियातपुइया के गोल की मदद से बढ़त हासिल की. 30वें मिनट में भास्कर छेत्री ने एक और गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया.

ईस्ट बंगाल एफसी द्वारा बराबरी हासिल करने के अथक प्रयासों के बावजूद, जमशेदपुर एफसी रिजर्व ने अपनी मजबूत रक्षा को बनाए रखा और सुनिश्चित किया कि वे हाफटाइम तक अपनी बढ़त बनाए रखें. दूसरे हाफ में ईस्ट बंगाल एफसी ने बराबरी की तलाश में लगातार हमले किए. हालांकि, जमशेदपुर एफसी रिजर्व की डिफेंस दृढ़ रही, जिससे उनके विरोधियों को बराबरी करने का मौका अब तक नहीं मिला.

गेम का रुख 90 मिनट के बाद बदला और गुनराज सिंह ग्रेवाल ने 90+1वें मिनट में और 90+5वें मिनट में सुमन डे ने गोल कर टीम को बराबरी दिलाई. इसके परिणामस्वरूप जमशेदपुर एफसी रिजर्व और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच मैच ड्रॉ हो गया.

Advertisements

You missed