Spread the love

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आयोजित करेगा साइक्लोथॉन; मूल मंत्र…..

“फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज”

सरायकेला। पर्यावरण स्वच्छता एवं सुरक्षा तथा शारीरिक स्वस्थता का संदेश देते हुए मारवाड़ी युवा मंच की सरायकेला शाखा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आगामी 28 अगस्त को साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। सरायकेला स्थित सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने उक्त जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की शुद्धता और मानव जीवन के स्वास्थ्य को मजबूत बनाना है। जिसका थीम रखा गया है “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज”। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन आयोजन के माध्यम से आमजन को साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने साइक्लोथॉन के लिए सभी स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि सब मिलकर आगामी 28 अगस्त को इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हन्नी चौधरी एवं आशुतोष चौधरी की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइक्लोथॉन का शुभारंभ सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय के प्रांगण से किया जाएगा। जो मुख्य सड़क मार्ग होते हुए गैरेज चौक से संजय चौक के बाद कालूराम चौक से बस स्टैंड होते हुए भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में जाकर तकरीबन 1.5 किलोमीटर की साइकिलिंग के बाद संपन्न होगी।

Advertisements

You missed