Spread the love

प्रोजेक्ट संपूर्ण कंसोर्टियम पर सामाजिक जागरूकता को लेकर चौथी प्रोफेशनल लर्निंग

कमिटी की हुई बैठक . . .

.

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। प्रोजेक्ट संपूर्ण (सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा) कंसोर्टियम पर सामाजिक जागरूकता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम एवं एडीपीओ प्रकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में चौथी प्रोफेशनल लर्निंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में केंद्रित समूह चर्चा की अध्यक्षता एपीओ सुभाष हेंब्रम एवं एपीएम राजीव केसरी ने की। बैठक में प्रखंड स्तर के अधिकारी और शिक्षक शामिल रहे। प्रोजेक्ट संपूर्ण कंसोर्टियम के तहत सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा को लेकर सामाजिक जागरूकता को कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से चर्चा किया गया। जिसमें बताया गया कि आज के संदर्भ में यह सभी के लिए महत्वपूर्ण है।

चर्चा में हर्ष जोहार पाठ्यक्रम के विषय में एपीओ सुभाष हेंब्रम एवं एपीएम राजीव केसरी द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें हर्ष जोहार पाठ्यचर्या के सतत कक्षा संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया। साथ ही जिला स्तरीय लक्ष्य, प्रखंड स्तरीय लक्ष्य एवं विद्यालय स्तरीय लक्ष्य की जानकारी दी गई।

जिसमें विद्यालय स्तरीय लक्ष्य के तहत दिन की गतिविधि की सशक्त शुरुआत के लिए सुबह के प्रार्थना सत्र के अंत में गतिविधियां कराई जाने, विद्यालय में गठित बाल संसद को सक्रिय करते हुए बाल संसद की बैठक कर चर्चा करने, विद्यालय में गठित विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में भी सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण पर अनिवार्य रूप से चर्चा करने, विद्यालय की समय सारणी में हर्ष जोहार पाठ्यचर्या अपाचे की यात्रा के तहत अनिवार्य रूप से सप्ताह में 3 दिन पहली घंटी में शामिल किए जाने सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। कहा गया कि जिले के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में सत प्रतिशत सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

Advertisements

You missed