Spread the love

पैनल अधिवक्ताओं की दिशा निर्देशन बैठक हुई

 

सरायकेला। जिला व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रशाल में पैनल अधिवक्ताओं एवं जिले भर के पैरा लीगल वालंटियर्स के साथ अलग-अलग मासिक दिशा निर्देशन बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पिछले महीने में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी महीनों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान होने वाले कार्यकलापों पर चर्चा की गई। आने वाले महीनों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर पैरा लीगल वालंटियर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार कांति प्रसाद ने पैनल अधिवक्ताओं से कहा कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में पैरा लीगल वालंटियर्स के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करें। साथ ही लीगल एड क्लीनिक के क्रियाकलापों पर भी ध्यान दें। प्राधिकार के सचिव ने मुख्य रूप से प्रोजेक्ट शिशु, स्पॉन्सरशिप, आत्मनिर्भरता तथा स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के दिशा निर्देश दिये।

साध्वी आगामी 14 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी से संबंधित विचार-विमर्श उन्होंने किया। और क्षेत्र में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रोजेक्ट शिशु, स्पॉन्सरशिप के तहत जिले के 52 बच्चों को स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें ₹2000 मासिक सहायता राशि तथा उनके शिक्षा और अन्य विकास कार्य के लिए लगातार प्रयासरत है।

Advertisements

You missed