Spread the love

बीओसी में निबन्धन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें श्रमिक :

आरके गोप

प्रशिक्षण का प्रभाव : 70 श्रमिकों ने बीओसी में निबंधन के लिए भरा फार्म

सरायकेला: राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गुढ़ा में 70 श्रमिकों ने बीओसी में निबंधन के लिए आवेदन भरा। राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने रविवार को श्रमिकों के आवेदन से प्राप्त किया। इस मौके पर आरके गोप ने कहा कि बोर्ड के द्वारा बीते माह राजनगर प्रखंड के अन्तगर्त ग्राम गुढ़ा में द्वि दिवसीय जनजातीय श्रमिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Advertisements

जिसमें श्रमिकों को बीओसी में निबंधन कराने पर मिलने वाली 15 प्रकार के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गई थी। उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता व के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होनें श्रमिकों से झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा संचालित झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड(बी ओ सी) के तहत निबन्धन कराकर 15 प्रकार के योजनाओं का लाभ उठाने पर विशेष बल दिया था। इस प्रशिक्षण का फलाफल रहा कि आज 70 श्रमिकों ने बीओसी में निबंधन के लिए फार्म भरा है।

आरके गोप ने कहा कि बोर्ड के द्वारा लगातार असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों का निबन्धन कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करने का काम किया जा रहा है। लगातार ग्रामीण क्षेत्र में दिये जा रहे प्रशिक्षण का असर दिखने लगा है। श्रमिकों में जागरूकता आ रहा है।

उन्होनें बीओसी में निबंधन से मिलने वाली लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों को इसके तहत मिलने वाले सेफ़्टी किट क्रय हेतु 1000 रूपये, औजार किट हेतु 2500 -रुपये,साइकिल सहायता योजना के तहत 3500 रुपये ,60 वर्ष की समाप्ति पर आजीवन 3000 मासिक पेंशन,छात्रवृत्ति योजना,आम आदमी बीमा योजना, विवाह सहायता योजना, सहित अन्य कई प्रकार का लाभ मिलेगा।

निबन्धन प्रक्रिया को सफल बनाने में ग्राम प्रधान एवं पारा शिक्षक लक्ष्मण सिंह सोरेन, बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार महतो,जलसहिया पानो मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार मुर्मू,माधो हेम्ब्रम,सुपाई हांसदा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed