Spread the love

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 6 विद्यालयों के 9 शिक्षकों का संबंधित दिन का वेतन किया स्थगित।

गुरुजी सावधान :  आप ट्रैक किए जा रहे हैं, गिर सकती है

वेतन स्थगन की गाज…..

सरायकेला Sanjay : विद्यालयों में शिक्षकों के देर से आने और जल्दी जाने की शिकायतें मिलती रहती है। लेकिन अब ऐसा करना शिक्षकों के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि ई विद्यावाहिनी ट्रैकिंग एप की टेढ़ी नजर शिक्षकों पर पड़ चुकी है। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रयास के तहत शिक्षकों को हिदायत दी गई थी कि वे स्कूल समय से करीब 15 मिनट पहले पहुंचे। लेकिन शिक्षकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो ई विद्यावाहिनी ट्रैकिंग एप ने अपना कमाल दिखा दिया। जिसके तहत जिले के छह स्कूल के शिक्षक इनके घेरे में आ चुके है।जो विद्यालय से दूर रहकर ही सुबह की हाजिरी एप के माध्यम से लगा रहे थे। एप ने यह बता दिया कि शिक्षकों द्वारा कितनी दूरी से हाजिरी बनाई जा रही है।

Advertisements

अब इस कदर ट्रैकिंग एप के जाल में फंस चुके हैं कि शिक्षकों को एक दिन का वेतन भी काटने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी कर दिया है। हुआ यूं कि शिक्षकों के साथ कई बार आनलाइन मीटिंग व बैठकें कर स्कूल समय पर आने व जाने की हिदायत दी गई थी। लेकिन जब शिक्षकों की आदतों में सुधार नहीं हुआ तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ट्रैकिंग एप की मदद ली। जिससे यह पता चल गया कि शिक्षक स्कूल आने की बजाय विद्यालय से दूर रहकर ही एप के माध्यम से हाजिरी बना रहे थे। और छुट्टी के समय स्कूल आकर उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। इससे छात्रों की पढ़ाई में नुकसान हो रहा था।

यह है मामला :-

ई विद्यावाहिनी बायोमैट्रिक उपस्थिति के तहत दर्ज की गई। उपस्थिति का कार्यालय द्वारा जांचोपरांत पाया गया कि संबंधित शिक्षकों द्वारा विभिन्न तिथियों में उनके सामने अंकित दूरी से अपनी ई विद्यावाहिनी में बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज किया गया है। जबकि नियमानुसार उपस्थिति विद्यालय परिसर से बनाए जाने का प्रावधान है। जिसे शिक्षक भली भांति जानते हैं। संबंधित शिक्षक द्वारा यह कृत्य जालसाजी कर वेतन प्राप्त करने के साथ साथ सरकारी सेवक के आचरण के प्रतिकूल भी है। जालसाजी करने के आरोप में संबंधित शिक्षकों पर विधि सम्मत कार्रवाई की तैयारी करने का विभाग सोच रहा है। संबंधित शिक्षकों से दो दिनों के अन्दर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने की है।

—–
इन स्कूल के शिक्षकों पर गिरेजी गाज

उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुदू, कल्याणपुर, बाड़ेदा, ईटाॉपोखर, बड़ाकादल एवं उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बानसा।

शिक्षक तिथि आगमन  बायोमैट्रिक उपस्थिति समय व दूरी प्रस्थान बायोमैट्रिक उपस्थिति
राजरानी गोड़सोरा 9 नवंबर सुबह नौ बजे , दूरी 1.3 किमी 2.20 अपराह्न
सारिका पाठक 10 नवंबर सुबह नौ बजे, दूरी 6.54 किमी 3.05 बजे
सुकमती जामुदा 9 नवंबर सुबह 9.03 बजे, दूरी 23.43 किमी 3.08 बजे
प्रितम कुमार दास 14 नवंबर सुबह 8.49 बजे, दूरी 6.49 किमी 3.03 बजे
पूनम सिंह 16 नवंबर सुबह 8.58 बजे, दूरी 21.36 किमी 3.01 बजे
संजय कुम्भकार 16 नवंबर सुबह 8.57 बजे, दूरी 4.91 किमी 3.03 बजे
सोमनाथ मंडल 18 नवंबर सुबह 8.38 बजे , दूरी 1.33 किमी 3.03 बजे
हीरा मार्डी 18 नवंबर सुबह 8.50 बजे, दूरी 1.33 किमी 3.01 बजे
संतोषी कुमारी 18 नवंबर सुबह 8.38 बजे, दूरी 1.33 किमी 3.01 बजे
मृनाल कांत दत्ता 18 नवंबर सुबह 8.37 बजे, दूरी 1.33 किमी 3.04 बजे

Advertisements

You missed