Spread the love

विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली की समस्या के

समाधान के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर….

सरायकेला Sanjay : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली की समस्या के समाधान के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालय एवं विद्युत शक्ति केंद्र में कंट्रोल रूम का गठन करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार पासवान ने बताया कि बिजली से संबंधित पब्लिक की समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Advertisements
Advertisements

जहां संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इसके तहत क्षेत्रीय कार्यालयों में बनाए गए कंट्रोल रूम विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में सरायकेला, आपूर्ति प्रशाखा सरायकेला शहरी, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सरायकेला ग्रामीण, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कांड्रा के लिए संपर्क नंबर 6207155359, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल राजखरसावां, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा खरसावां, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुचाई, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा आमदा एवं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राजनगर के लिए 9263366554, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल चांडिल, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा टाटा रोड, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा इचागढ़, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नीमडीह तथा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुकडू के लिए 8434866001, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला के लिए 9263145559 एवं मैसर्स क्वेस कॉर्प मे बनाए गए कंट्रोल रूम के लिए 8709533966 पर संपर्क कर बिजली से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान कराया जा सकता है.

वही विद्युत शक्ति उपकेंद्र में बनाए गए कंट्रोल रूम सरायकेला के लिए 9955653235, उकरी के लिए 7462888563, राजनगर के लिए 9122023453, चालियामा के लिए 9122023652, गोविंदपुर के लिए 9122023454, पोटका के लिए 9334036422, खरसावां के लिए 9334087547, कुचाई के लिए 8603255257, चांडिल के लिए 9155025262, कपाली के लिए 7209576544, शहरबेड़ा के लिए 9693440310, आदरडीह के लिए 8434329862 तथा रूगड़ी के लिए 8252882140 संपर्क नंबर जारी किया गया है.

बताया कि इन कार्यालयों एवं शक्ति केंद्र मे बनाए गए कंट्रोल रूम के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर पर उपभोक्ता संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.

Advertisements

You missed