हादसों की होली ;
अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की हुई घटना स्थल पर
ही दर्दनाक मौत……
सरायकेला:। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शनिवार को घटी एक सड़क दुर्घटना में दो युवक की अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत नुवाडीह गांव के रहने वाले दो युवक 22 वर्षीय राकेश महतो और 21 वर्षीय राजू महतो शनिवार की शाम लगभग 5 बजे घर में बिना बताए दोस्त की बाईक लेकर कोलाबिरा की तरफ जा रहे थे।
तभी नीलामोहनपुर के फौजी ढाबा के समीप दोनो ने आगे जा रहे लगातार तीन हाईवा को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की। इसी क्रम में तीसरे हाईवा को ओवरटेक करने के दौरान हाईवा से टक्कर होने से बाईक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। तभी पीछे से आ रहे हाईवा ने जोरदार टक्कर मार कर दोनों को ही कुचल दिया। जिसमे दोनो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बारे में स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला के सदर अस्पताल भेजा.
*अजीब है ये संयोग जिस जगह हुई राजू की मौत उसी जगह पर उसके पिता की भी
मौत हो चुकी है…..
जिस जगह पर राजू की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है उसी जगह पर लगभग15 साल पहले राजू के पिता की भी छड़ लड़े ट्रक से सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो चुकी है.
आर्थिक रूप से कमजोर है दोनों का परिवार :-
सड़क दुर्घटना में मारे गए दोनों युवकों का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. दोनों युवक घर में कमाने वालों में से एक सदस्य थे. यह दोनों गम्हरिया के किसी कंपनी में काम करते थे, जिससे इनका परिवार चलता था। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अविवाहित थे. राकेश के पिता दिव्यांग हैं. यह दो भाई में छोटा था और अपने भाई के साथ कंपनी में काम करके परिवार चलाने में मदद करता था. दूसरा युवक राजू दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. इसका बड़ा भाई गाड़ी चलाता है। और राजू किसी फैक्ट्री में काम करता था। पिता के देहांत के बाद यह दोनों भाई मिलकर बहन की शादी किए थे. दोनों युवकों के असामयिक मौत से परिवार में मातम छा गया है.
