Spread the love

जमशेदपुर रेलवे स्टेशन में यात्रीयों की परेशानियों को सुविधा में

बदला,संसाद और विधायक ने द्वितीय प्रवेश द्वार का  फिता

काटकर किया शुरूवात की……

जमशेदुपर :- जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वारा का चक्रधरपुर के रेल डिवीजन के डीआरण्म आरएम विजय कुमार साहु, जमशेदपुर संसाद विद्युत वरण महतो, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने विधिवत् रूप से फीता काटकर उद्धाटन किया । इस दौरान विधायक ने स्टेशन परिसर में यात्रीयों की समस्याओं पर नाराजगी जाहीर की ।


वही जमशेदपुर विधायक विद्युत वरण महतो ने कहा की टाटानगर स्टेशन को शहर के दो सड़कें जोड़ती है। एक तरफ बिस्टुपुर-जुगसलाई का इलाका है वही दूसरी तरफ बर्मामाइंस और गोलमुरी का इलाका है, बर्मामाइंस के तरफ से आने वाले यात्री को स्टेशन पुल से नीचे से प्रवेश कराना पड़ता है । जो जनता की द्वितीय प्रवेश द्वार वर्षों की मांग रही थी, वही बता देंकी जिले के सांसद और रेल मंत्रालय के पहल पर प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू किया गया, जिसका शनिवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया, मौके पर तमाम अतिथियों ने फीता काटकर गेट का शुभारंभ किया…

प्रवेश द्वारा के निर्माण से यात्रीयों को सुविधा मिलेगी…..

 

बर्मामाइंस से आने वाले लोगों को द्वितीय प्रवेश द्वार पर पार्किंग की सुविधा के साथ यात्रीयों को द्वितीय प्रवेश द्वार के समक्ष टिकट घर की व्यवस्था उपलब्ध किया गया है ।, जहां से होकर वे सीधे स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकते है, प्लेटफ़ॉर्म जाने के लिए 250 मीटर का नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाया गया है सभी प्लेटफ़ॉर्म को नवर्निमित द्वितीय प्रवेश द्वार जोड़ती है ।

विधायक ने यात्रीयों की समस्या देख नाराज हुये…….

उद्याट्न के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी जन समस्याओं को लेकर खासे नाराज नजर आए, उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर के सटे सड़क और बस्ती इलाके को रेलवे के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है वहां कई जन सुविधाओं की कमी है जिसपर विधायक निधि वे कार्य करवाना चाहते है लेकिन रेल डी. आर.एम के द्वारा उस कार्य का एन. ओ.सी रोक कर रखा गया है और क्षेत्र में विकास के कार्य अवरुद्ध है, वहीं स्टेशन को बिस्टुपुर इलाके से जोड़ने वाली सड़क संकीर्ण है जिसका भी चौड़ीकरण किया जाना चाहिए था

You missed