Spread the love

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर में

कुचाई प्रखंड के पोंडाकाटा पंचायत में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं राजनगर के

उलीडीह फुटबॉल मैदान में उप विकास आयुक्त रहे उपस्थित; शिविर के माध्यम से

सैकड़ो लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का ऑन द स्पॉट दिया गया लाभ…

सरायकेला। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी जिलों में द्वितीय चरण के तहत 01 नवंबर से 14 नवंबर तक ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को कुचाई प्रखंड के पोंडाकाटा पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं राजनगर के उलीडीह फुटबॉल मैदान काटंगा में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न विभाग के कुल 22 स्टॉल लगाकर सैकड़ो लोगो को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, योजनाओं सम्बन्धित आवेदन वितरण एवं लाभुकों के आवेदन स्वीकार किए गए। ज्ञात हो की शिविर के माध्यम से सैकड़ो लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजना का लाभ प्रदान किया गया।
कुचाई प्रखंड के पोंडाकाटा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उदेश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाह रही है। अपने अपने पंचायत क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में आकर योजनाओं का लाभ जरूर ले। इस क्रम में उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलो का निरीक्षण करते हुए स्टॉल पर स्थित पदाधिकारियों कर्मियों के वार्ता कर अधिक से अधिक लोगो को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया।
राजनगर के उलीडीह फुटबॉल मैदान, काटंगा में आयोजित कार्यक्रम को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने सम्बोधित करते हुए शिविर के माध्यम से दी जा रही लाभ के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने सरकार के की कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, न्यू किसान क्रेडिट कार्ड, न्यू ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि के बारे में जानकारी साझा करते हुए आगे आकर योजनाओं का लाभ लेने का अपील किया। इस क्रम में श्री गागराई ने विभिन्न विभागों के चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया।

Advertisements

You missed