Spread the love

कोल्हन यूनिवर्सिटी क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों के हित में काशी साहू कॉलेज में एमएससी

बीएड की पढ़ाई शुरू कराएं   : मनोज कुमार चौधरी…..

सरायकेला Sanjay । काशी साहू कॉलेज में विभिन्न पठन- पाठन संबंधित मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्र-छात्राओं की कुशल क्षेम जानने के लिए सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी अनशन स्थल पहुंचकर छात्रों का हौसला बढ़ाया। जिला मुख्यालय होने के बावजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उनकी सुध नहीं लिए जाने पर उन्होंने दुख व्यक्त किया। अनशन स्थल से ही श्री चौधरी ने सिविल सर्जन सरायकेला-खरसावां से बात करते हुए अनशनकारियों के रूटिंग स्वास्थ्य जांच करने को कहा। श्री चौधरी ने कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रो कुलपति से काशी साहू कॉलेज में M.SC B.ED छऊ नृत्य की पढ़ाई सहित अन्य बरसों पुरानी मांग अविलंब पूरी करने की मांग की। उच्च शिक्षा प्राप्त करना संविधान में मौलिक अधिकार है। आर्थिक या पारिवारिक कारणों से अधिकतर विधार्थी बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं। जिस कारण क्षेत्र के हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है। नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा भी पिछली सीनेट की बैठक काशी साहू कॉलेज के पठन-पाठन एमएससी b.ed छऊ नृत्य से संबंधित पाठ्यक्रम को शुरू कराने हेतु आवाज उठाई गई थी। श्री चौधरी ने कुलपति कोल्हान से आग्रह किया कि मौलिक अधिकार के तहत काशी साहू कॉलेज में उच्च शिक्षा अविलंब उपलब्ध करावें। वर्ना पूरे अनशन पर बैठे छात्रों के साथ हमें भी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed