Spread the love

बैठक में शिक्षक अभिभावक के बीच होगा मनोरंजक खेल..

प्राथमिक विद्यालयों में 11 फरवरी को होगी शिक्षक अभिभावक

बैठक, 3 घंटे कि अनिवार्यता के साथ चलने वाली बैठक का दिया

गया शेड्युल।

सरायकेला: जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में आगामी 11 फरवरी को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा. प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक को बच्चों के शिक्षा से जोड़ने, उन्हें संवेदनशील बनाने तथा लर्निंग गैप को कम करने के लिए विद्यालय स्तर पर अभिभावक-शिक्षक बैठक आगामी 11 फरबरी को सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा ने जिले के सभी प्रखंडों को निर्देश दिया है. अपने निर्देश में उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में होने वाली बैठक की समयावधि 3 घंटे की होगी।

जिसमे अलग अलग गतिविधि के लिए समय का निर्धारण किया गया है। जिसका अनुकरण करना आवश्यक है. 3 घंटे की अवधि में पहला 15 मिनट का समय कार्यक्रम का उद्देश्य तथा मुख्य अतिथि के अभिभाषण के लिए होगा। दूसरा 15 मिनट जागरूकता गीत एवं शिक्षक अभिभावक के बीच मनोरंजक खेल के लिए होगा. मीटिंग में 80 मिनट के समयावधि में मुख्य मुद्दा जिसमे बच्चों के वर्तमान शिक्षण व्यवस्था चाहे ऑनलाइन हो अथवा ऑफलाइन में अभिभावकों की भागीदारी एवं घर में बच्चों के स्वअध्ययन में सहयोग पर चर्चा के साथ छात्रों को सरकार के तरफ से मिलने वाली अनिवार्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसी क्रम में 20 मिनट की अवधि में अभिभावक अथवा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा अपना अनुभव साझा किया जाएगा।

अगले 20 मिनट में गांव, मुहल्ले में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके बाद 20 मिनट की अवधि में विद्यालय से पढ़कर बाहर निकल चुके बच्चों की सूची बनाकर उनसे विद्यालय के विकास में सहयोग करने की रणनीति बनाई जाएगी। तथा अंतिम 20 मिनट की समयावधि में समुदाय को स्वेच्छा से दान करने को प्रोत्साहित किया जाएगा। उसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिक्षक अभिभावक बैठक का समापन किया जाएगा.

Advertisements

You missed