Spread the love

कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र बारूहातु में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

कार्यक्रम के तहत लगा शिविर,  921 लाभूकों ने दिए आवेदन, 525 का हुआ निष्पादन…..

 

सरायकेला Sanjay  :  कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र बारूहातु में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लाभूकों को सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपप्रमुख सुखदेव सरदार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, मुखिया रेखामनी उरावं, मुखिया करम सिंह मुंड़ा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंड़ा के द्वारा किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम में विभिन्न गांवो से पहुचे 921 लाभूकों ने आवेदन दिया। जिसमें से ऑन द स्पॉट 525 आवेदनों का निष्पादन किया गया। प्राप्त आवेदनों में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन राशन कार्ड के लिए-4 आवेदन, धोती साड़ी वितरण-190, नाम सुधार-1, कार्ड रेजिस्ट्रशन-11 सहित 205 आवेदन प्राप्त हुए। सामाजिक सुरक्षा के तहत पेशन-305, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना-32, नया आवेदन-106, पेशन शिकायत-17, आजीविका-40, स्वास्थ एवं पोषण-65, कृर्षि-8, श्रम पोर्टल-2, पशुधन संबधि दवा-40, भूमि सुधार, आवास योजना के लिए कुल आवेदन-255 आवेदन प्राप्त हुए है। इसके अलावे गर्भवती महिलाओ की गोद भराई, बच्चों का कराया गया मुंहजुठी, धोती-साड़ी, कंबल वितरण सहित परिसंपतियों और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपप्रमुख सुखदेव सरदार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, मुखिया रेखामनी उरावं, मुखिया करम सिंह मुंड़ा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंड़ा, दशरथ उरावं, सुरेश कुमार कोड़ा, सुबोध टूडू, सुभाष हांसदा, दीपनाथ मांडी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed