Spread the love

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सदर अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल; उपायुक्त की उपस्थिति में हुआ मॉक ड्रिल, कोविड संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे तैयारियों का उपायुक्त ने किया निरिक्षण; उपायुक्त नें जिलेवासियों से की अपील…

सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षणों को अनदेखा ना करे, तुरंत जाँच करा अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे: उपायुक्त।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में देश समेत राज्य के कई जिले में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। सदर अस्पताल सरायकेला में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त नें SNSU वार्ड, कोविड इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सीजन यूनिट, कोविड टेस्ट वार्ड, दवाई की उपलब्धता इत्यादि का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि जिले में अबतक किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण का यह वेरिएंट अमिक्रोन का ही एक वेरिएंट मना जा रहा है। जिसमे संक्रमित व्यक्ति को बुखार की शिकायत अधिक देखने को मिल रही है। उपायुक्त नें कहा कि जिले में अब तक संक्रमित व्यक्ति नहीं पाए गए है परन्तु सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोविड-19 व्यक्तियों की पहचान हेतु कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही अंतर्राज्यीय सीमाओ पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि संक्रमण से बचाव हेतु जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में बुखार, सर्दी-खांसी जैसे लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों को जांच कर उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि तत्काल जांच के पश्चात संक्रमित पाए जाने पर डॉक्टर के देखरेख में होम आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की गई है ताकि संक्रमित व्यक्ति से अन्य व्यक्ति को संक्रमण ना फैले। इसके साथ ही ससमय ऊचित इलाज किया जा सके। उपायुक्त नें कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन प्राप्त होते ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से 60 या उससे अधिक वर्ष के व्यक्ति तथा कॉमरविटीज (गंभीर बीमारी से ग्रसित) व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाई जाएगी।

इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिलेवासियों के लिए यह खुशखबरी है कि कोरोना का एक भी केस अब तक जिले में नहीं है। परंतु हमें सावधानियां बरतनी चाहिए। इस दौरान उपायुक्त ने फेस मास्क, नियमित रूप से हैंडवाश करने तथा अधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने एवं किसी भी प्रकार से अस्वस्थ जैसे सर्दी-खांसी, बुखार इत्यादि जैसे लक्षणों को अनदेखा ना करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्ट करा अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रहने की अपील की।

Advertisements

You missed