Spread the love

झारखंड छात्र मोर्चा ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में झारखंड छात्र मोर्चा के जिला सचिव राकेश सतपथी और जिला उपाध्यक्ष जाफर हुसैन के नेतृत्व में स्नातकोत्तर सेमेस्टर 4 के राजनीति शास्त्र के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्राचार्य सरोज कुमार कैवर्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पिछले दिन आये राजनीति शास्त्र सेमेस्टर 4 के रिजल्ट में डीएसई 4 पेपर के इंटरनल परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं को अंक पत्र में अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। जिसके कारण सभी छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया है। जबकि सभी ने परीक्षा दिया था। जो कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के गलती के कारण सभी छात्र-छात्राओं फेल हुए हैं। इसलिए सभी छात्रो द्वारा प्राचार्य से मिलकर एक सप्ताह का अल्टिमेटम दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर रिज्लट में संशोधन नहीं किया जाता है तो सभी छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी और जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी। जिसमें मौके पर प्राचार्य की ओर से बहुत जल्दी संशोधन कराने का आश्वासन दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

You missed