कोविड-19 जागरूकता सह युवा सम्मेलन आदिवासी हो समाज
युवा महासभा ने दिया परंपरागत निमंत्रण…..
सरायकेला। आगामी 8 फरवरी को निर्धारित कोविड-19 जागरूकता-सह-युवा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न गाँव के ग्रामीणों को निमंत्रण दिया। युवा महासभा की टीम ने खरसावाँ के कदमडीह,बेहरासाई,छोटा छकड़ी,बड़ाबाम्बो एवं सरायकेला क्षेत्र के लोगों को समाजहित में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील किया है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी हो समाज युवा महासभा का झारखण्ड प्रदेश कमिटि का गठन किया जाना है। युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के उपाध्यक्ष-सह-मुख्य चुनाव पदाधिकारी इपिल सामड के निर्देशानुसार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः नौ बजे से किया जाएगा। और कोविड-19 के गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए मास्क पहनकर आने तथा सैनेटाईजर का उपयोग करने का लोगों को सलाह दिया गया है। इसके साथ ही हाल में चाईबासा में 23 जनवरी को घटित अति संवेदनशील घटना पर भी स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ विचार-विमर्श होगा।
इस सफल अभियान में आदिवासी हो समाज महासभा केन्द्रीय कमिटि शिक्षा सचिव जवाहर लाल बंकिरा,युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि सांस्कृतिक सचिव प्रियतम उर्फ प्रकाश पुरती,प्रभारी महर्षि महेन्द्र सिंकू, चंद्रिका सिंकू,तारामनी बांदिया,रानी बोदरा,विक्रम हेम्ब्रम,विजय सिंह बोदरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।