Spread the love

लपाता

मंगल मूर्मू को पता बताने वाले को परिजन की ओर से उचित

इनाम, इस नम्बर से संपर्क करें 9931913569

चाण्डिल (कल्याण पात्रा) कान्दरबेड़ा निवासी बबलू मूर्मू के द्वारा चाण्डिल थाना को आपने भाई की लपाता के लिए एक लिखित आवेदन दिया है । बबलू मूर्मू ने बताया की 23 अगस्त से मंगल मुर्मू लपाता है । उन्होनें बताया की 23 अगस्त को धर से निकला पर वापस नही आया । जिसका उम्र 28 वर्ष, उचाई 5 फीट 2 ईच है । घर से सेन्डों गंजी और आदिवासी गमच्छा पहना हुआ है और बाएं हाथ में मंगल मूर्मू लिखा है। यदि किन्ही भाइयों और सजन्नों को पता चले तो इस मोबाईल नं पर संपर्क करें मोवाईल नम्बर 9931913569 ।

You missed