Spread the love

डालसा के तत्वाधान मंडल कारा सरायकेला में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर . . .

सरायकेला। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सरायकेला के चार सदस्यीय टीम ने रविवार को सरायकेला मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस विधिक जागरूकता शिविर में झालसा द्वारा निर्देशित इंटेंसिव जेल कैंपन प्रोग्राम के तहत वैसे बंदियों की पहचान की गई, जिसके केस में पैरवी के लिए कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है वैसे बंदी जिनका केस में जमानत हो चुकी है परंतु जमानत बॉंड भरने में अक्षम है, वैसे बंदियों की पहचान करनी है जिसका केस में न्यायालय द्वारा सजा हो चुकी है परंतु बंदी न्यायालय में अधिवक्ता के अभाव में अपील दाखिल नहीं कर पा रहे हैं। प्रोग्राम के माध्यम से कई ऐसी बंदी जो अपने केस की पैरवी अधिवक्ता के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं। कार्यक्रम के तहत जेल में बंद कैदियों की चसमस्याओं को सुना गया। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम शाह ने बंदियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सुनील कर्मकार, अमजद अली, नीला भार्गव, जेलर व जेल कर्मचारी व बंदी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed