Spread the love

सरायकेला के गैरेज चौक में बीच सड़क पर ट्रक का टायर पंचर होने से लगभग आधा घंटा तक रहा सड़क जाम, लोगों को हुई भारी परेशानी

सड़क के दोनों और लगी गाड़ियों की लंबी कतार लोगों में

आक्रोश, पुलिस के मदद से हटा जाम

 

सरायकेला: सरायकेला के गैरेज चौक में अचानक से एक ट्रक का टायर बीच सड़क पर पंचर होने के कारण लगभग आधा घंटा तक सडक दोनों ओर से पूरी तरह से जाम रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। और साथ ही साथ सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को जैसे तैसे करके बीच सड़क से साइड कराया। जिसके बाद जाकर जाम हट पाई। और लोगों का आवागमन एवं गाड़ियों का परिचालन सामान्य हुआ।

वहीं मौके पर भाजपा के नगर महामंत्री सह मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने बताया कि इसको लेकर पहले भी उनके द्वारा इस मुद्दे को थाना में बैठक के दौरान उठाया जा चुका है। लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि लगातार गैरेज चौक में किसी न किसी कारण से जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इसी तरह लगातार जाम की स्थिति होने पर बड़ी घटना घटने की भी संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि ये सड़क हाईवे होने के कारण से यह सड़क टाटा, चाईबासा, खरसावां, राजनगर ओडिशा समेत कई रास्तों को जोड़ती है।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस पर जल्द से जल्द पहल करने की अपील की है। ताकि आम लोगों को आवागमन में दिक्कतें ना हो। एवं किसी भी तरह की कोई घटना घटने की संभावना ना रहे। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि गैरेज चौक में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस पर ध्यान देने की अपील की है। ताकि आम जनों को आवागमन में सुविधा हो सके।

Advertisements

You missed