Spread the love

गरीब बच्चियों के लिए वरदान साबित हो रहा सात्विक कन्या विवाह फाउंडेशन…

दुमका:झंटु पाल

Advertisements

दुमका जिला के शिकारीपड़ा प्रखंड की पलासी पंचायत के असना गांव की 20 वर्षीय स्वीटी मुर्मू के विवाह में स्वयंसेवी संस्था सात्विक कन्या विवाह फाउंडेशन ने सहयोग करते हुए विदाई के लिए विवाह सामग्री प्रदान की. असना के राजाराम मुर्मू की पुत्री स्वीटी मुर्मू का विवाह रामपुरहाट थाना के काटाबाघ गांव के दिलीप हेंब्रम के पुत्र अजीत हेंब्रम के साथ निश्चित हुई थी.

संस्था सात्विक कन्या विवाह फाउंडेशन ने विदाई सामग्री के रूप में ट्रंक, तोशक, रजाई, बेडशीट, दो तकिया, मच्छरदानी, डिनर सेट (32 पीस बर्तन वाला), चुनरी एवं वर तथा वधू का वस्त्र, बिछिया, अंगूठी, गले का सेट, श्रृंगार की सामग्री, श्रृंगार बॉक्स आदि प्रदान किया. संस्था द्वारा उपलब्ध करायी गयी सामग्री पंचायत की मुखिया सुनीता हेंब्रम के हाथों द्वारा कन्या को दिया.

इस दौरान समाजसेवी सतीनाथ पाल प्रधान कर्नल सोरेन विवाह समारोह में नव विवाहिता को सामग्री प्रदान करते संस्था के सदस्य। सात्विक कन्या विवाह फाउंडेशन के प्रभारी तुलेश्वर कुमार, प्रखंड कार्यकर्ता ,सुरेश सोरेन , बबलू देहरी,जूलियस सोरेन, सहित कन्या के माता-पिता एवं परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संस्था के पदाधिकारी तुलेश्वर कुमार ने बताया कि कन्या के माता पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने तथा वर पक्ष द्वारा दहेजमुक्त आदर्श विवाह किये जाने की सूचना संस्था को मिलते ही संस्था के प्रतिनिधियों ने कन्या के अभिभावकों से संपर्क किया तथा उन्हें आवश्यक सामग्री का सहयोग देने का आश्वासन दिया.

सात्विक कन्या विवाह फाउंडेशन ने कन्या के घर पर जाकर विदाई सामग्री दी. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि पर रोक लगाने के लिए समाज में जनजागरण किया जा रहा है. साथ ही निर्धन परिवार की बालिग कन्या के विवाह हेतु उनके अभिभावकों को सहयोग भी कर रहा है.

Advertisements

You missed