Spread the love

धातकीडीह गांव स्थित शिव मंदिर में परंपरागत तरीके से मनाया गया महाशिवरात्रि. . .

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत धातकीडीह गांव स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जलाभिषेक, श्रृंगार, रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिव और पार्वती के विवाह का कार्यक्रम हुआ। शिव मंदिर धातकीडीह के श्रद्धालुओं द्वारा शिव और पार्वती का रूप सज्जा धारण कर बारात निकाली गई। यह बारात मंदिर से पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। देर रात शिव और पार्वती का शादी रस्म निभाया गया। शिव बारात में शामिल श्रद्धालुओं ने भूत प्रेत का रूप धारण कर खूब नृत्य व शरारत करते देखे गए। इस अवसर महाशिवरात्रि पूजा आयोजन समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन कर बारातियों को भोजन कराया गया। मौके पर खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, बीजेपी नेता उदय सिंहदेव, राजेंद्र प्रधान, युधिष्ठिर प्रधान, हेमसागर प्रधान, ग्राम प्रधान सुभाष महतो, मधुसूदन मंडल, तापस शर्मा, चितरंजन शर्मा, सुनील मंडल, तपन मंडल, सरत मंडल, सत्य मंडल, संजीत मंडल, सूरज मंडल समेत सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed