जिला मुख्यालय व आसपास में धूमधाम से मनी प्रथमाष्टमी
का त्यौहार….
सरायकेला Sanjay : सरायकेला जिला मुख्यालय, महालिमोरूप, सीनी समेत ग्रामीण क्षेत्रो में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ प्रथमाष्टमी का त्यौहार मनाया गया। मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाले इस त्यौहार में घर की ज्येष्ठ संतान की सुख-समृद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाती है। घर की बड़ी संतान को नए परिधान पहनाए जाने की परंपरा है। इसके बाद आरती उतार कर ज्येष्ठ संतानों की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर हर घर में पारंपरिक पकवान बनाए जाते हैं। खासकर हल्दी के पत्ते में लपेट कर बनाए गये एंडुरी पीठा समेत अन्य पकवान की महक हर घर से आती है। घर के बड़े बच्चे का जब पहली बार प्रथमाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है तो पूरे घर मे उत्सव सा माहौल रहता है। प्रथमाष्टमी त्योहार को लेकर ज्येष्ठ संतानों में काफी हर्ष देखा गया।
Advertisements
Advertisements