Spread the love

होली की खुमारी में रंगो की बौछार के साथ हुए कई हादसे भी..

सरायकेला: क्षेत्र अंतर्गत होली की खुमारी में कहीं रंग और गुलाल उड़ाए गए तो कहीं खून के छीटें भी उड़ी. होली की खुमारी में कई जगहों पर मार पीट का मामले के साथ सड़क दुर्घटना के मामले भी सामने आए हैं. इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात कई घटनाएं हुई।

Advertisements
Advertisements

जिनमे एक सड़क दुर्घटना तथा तीन मारपीट की घटना सामिल है. सड़क दुर्घटना सरायकेला शहरी क्षेत्र की है। जहां के जेल रोड़ स्थित देहरूडीह गांव का 46 वर्षीय व्यक्ति गणेश पाड़ेया सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया। जिसको सदर अस्पताल सरायकेला में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया.

बाकी के मारपीट की घटना में पहली घटना दिन के लगभग 12 बजे की है। जिसमे नगर पंचायत अंतर्गत कोर्ट मोड़ के समीप टेंट हाउस में काम करने वाला राजनगर के 32 वर्षीय शंभू महतो के साथ घटी। जिसमे शंभू के माथे पर गंभीर चोट आई। जिसका सदर अस्पताल में इलाज किया गया. दूसरी घटना रात के करीब 10 बजे की है।

जिसमे मुर्शिदाबाद का रहने वाला 34 वर्षीय मिठ्ठू शेख के साथ आपस में मार पीट कर सर फोड़े जाने की घटना घटी. घटना के बाद मिठ्ठू का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. तीसरी मारपीट की घटना शुक्रवार के रात 12 बजे की है। जिसमे बड़बिल का रहने वाला 45 वर्षीय श्याम लाल जामुदा के साथ मारपीट की घटना है।

जिसमें श्याम लाल बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज सरायकेला के सदर अस्पताल में कराया गया. इन सारी घटनाओं को देखने से ऐसा लगता है की अबकी बार सरायकेला की होली हादसों की होली रही.

Advertisements

You missed