Spread the love

हुदू-डुमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति की हुई बैठक; कहा …

किसी भी हाल में बनना चाहिए सड़क; नहीं तो क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का प्रवेश होगा निषेध।

सरायकेला। चिर परिचित हुदू-डूमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक तिरिल्डीह मनोहरपुर में भाजपा नेता रमेश हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि बीते 27 सितंबर को इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर हुदू पंचायत भवन से उपायुक्त कार्यालय सरायकेला तक ग्रामीणों के साथ पदयात्रा की गई थी। उपायुक्त के माध्यम से हेमंत सरकार और स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपाई सोरेन को इस सड़क को कैबिनेट से पास करा कर शिलान्यास के लिए 2 महीने का अल्टीमेटम दिया गया था। परंतु अब तक हेमंत सरकार स्थानीय विधायक की ओर से इस सड़क को लेकर कोई आवाज नहीं आया है। जो दर्शाता है कि स्थानीय विधायक को विकास से कोई लेना-देना नहीं है। बैठक में आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 फरवरी को हुदू पंचायत भवन प्रांगण में विशाल जनसभा किया जाएगा। जिस की तैयारी को लेकर हर गांव में बैठक करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही दीवार पेंटिंग कर ग्रामीणों को स्थानीय विधायक के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया कि यह सड़क किसी भी हाल में बनाना चाहिए। नहीं तो स्थानीय विधायक और सांसद को गांव में घोषणा निषेध किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मनसा मुर्मू, पांडू राम सरदार, प्रकाश सिंह सरदार, रामू सरदार, सोनाराम टूडू, चिन्मय महतो एवं गौर मुखी सहित पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisements

You missed