एडवोकेट प्रोटेक्शन लॉ की मांग को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार
एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रोटेस्ट, काला बिल्ला
लगाकर न्यायालय कार्य से खुद को रखा अलग….
सरायकेला। स्टेट बार काउंसिल झारखंड के सदस्य और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हजारीबाग के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार पर जानलेवा हमले का विरोध करते हुए स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एक दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक की।
काला बिल्ला लगाकर प्रोटेस्ट करते हुए अपने आप को न्यायालय कार्य से अलग रखा। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी ने बताया कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर एडवोकेट प्रोटेक्शन लॉ की मांग की जा रही है। जिसके लिए प्रशासन को भी लिखित रूप से सूचना दी गई है। इस अवसर पर एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री भीम सिंह कुदादा, ट्रेजरर नायकी हेंब्रम, अधिवक्ता काशी नाथ महतो, खेत्र मोहन महतो, संजय महतो, जवाहर लाल महतो, राजेंद्र महतो एवं सूरज पूर्ति सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
