स्कूल और कब्रिस्तान का जमीन
अतिक्रमण मुक्त करने के लिए
अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन……
सरायकेला Sanjay : प्राथमिक विद्यालय एवं कब्रिस्तान नारायणपुर का जमीन अतिक्रमण कर लिया गया है।अतिक्रमणकारियों से जमीन को मुक्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी सरायकेला सुरेश कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया है।
मजबूल रहमान, गुलाम अंसारी ,नसरुद्दीन अंसारी आदि ग्रामीणों की एक प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी से मुलाकात कर गांव के प्राथमिक विद्यालय एवं कब्रिस्तान की जमीन की सीमांकन करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नारायणपुर मौजा अंतर्गत खाता संख्या 399 प्लॉट संख्या 1072 कुल रकबा 1 एकड़ 38 डिसमिल प्राथमिक विद्यालय का जमीन है।
उससे कुछ दूरी पर एक कब्रिस्तान है जिस पर गांव के ही शेख गुलाम एवं शेख अब्दुल्लाह द्वारा अवैध रूप से बलपूर्वक कब्जा किया गया है। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। विद्यालय जाने और कब्रस्थान का रास्ता को उक्त लोगों द्वारा बंद किए जाने के कारण हर दिन ग्रामीणों के साथ आपसी बहस होता रहता है।
गांव में कभी भी हिंसक एक घटना हो सकती है ।ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि जल्द ही विद्यालय एवं कब्रिस्तान के जमीन का सीमांकन कराया जाए। ग्रामीणों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी तथा सरायकेला थाना को भी दिया है।
