Spread the love

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर जर्नी ऑफ हैप्पीनेस के प्रोपराइटर संतोष का संदेश…..

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 के अनुसार खुशियों के मामले में विश्व में भारत 136वें पायदान पर है।

जीवन जीने का मकसद हर हाल में खुशियां कमाना हो; अहंकार

की कीमत पर दूसरों के जीवन में दर्द देना खुश रहने का मकसद

कभी नहीं हो सकता……

सरायकेला। कहते हैं कि खुशियां यदि किसी फैक्ट्री में बनती तो हर पैसे वाला आदमी खुशहाल होता। परंतु अकाट्य सत्य यह भी है कि पैसों से खुशियां कभी नहीं खरीदी जा सकती। लेकिन दलमा वन्य जीव अभयारण्य की खूबसूरत वादियों के बीचो बीच खुशियों को बनाने की फैक्ट्री डाली जा रही है। जहां खुशियां इस प्रकार मिलेंगी कि आप जो भी हैं के साथ आप जहां भी हैं, आपके लिए खुशियां बनेगी।

 

देश के मिसाइल मैन स्वर्गीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से ऐसे ही मैन्युफैक्चरिंग हैप्पीनेस को लेकर प्रोफेसर संतोष शर्मा कार्य कर रहे हैं। जिन्होंने 68 एकड़ जमीन पर दलमा वन्य जीव आश्रयणी के बीचो बीच मैन्युफैक्चरिंग हैप्पीनेस शुरू की है।

जिसका उद्देश्य वर्तमान में भारत और इंडिया के बीच बन गए गैप के लिए मिलन वाले पुल का निर्माण करना है। प्रोफेसर शर्मा बताते हैं कि अपने 120 एंट्रोप्रेन्योरवस के साथ वे देश के अलग-अलग 120 शहरों में ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिसमें शहर से सटकर ग्रामीण परिवेश में सुकून भरे समय का एहसास दिलाया जा रहा है। प्रोफेसर शर्मा बताते हैं कि उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक डिजोल्भ दि बॉक्स को देखने के लिए जब स्वर्गीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें बुलाया था तब ऐसी खुशियों पर काफी कुछ प्रेरणा उनसे मिली है। वे बताते हैं कि डिजोल्भ दि बॉक्स पुस्तक के माध्यम से मनुष्य के शरीर के मस्तिष्क के अंतर्शक्ति को जगा कर अपने अंदर खुशियां तलाशने का प्रयास किया गया है। इसे लेकर कुल 28 बिंदुओं पर काम करते हो लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

68 एकड़ में बन रहा है मैन्युफैक्चरिंग हैप्पीनेस व्हेयर यू आर विद व्हाट यू हैव :-


यहां 68 एकड़ भूमि पर ऑर्गेनिक फार्म, फार्म टूरिज्म एवं डेयरी फार्म का विकास किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में डेयरी फार्म में एक सौ गायों का पालन पूरी तरह से देसी तरीके से किया जा रहा है। वर्तमान में फार्म के लिए लगभग 160 महिला एवं पुरुष मजदूर स्वैच्छिक माहौल में उक्त फार्म से जुड़े हुए हैं। जिसे आगे चलकर युवाओं को उक्त चित्र से जोड़कर स्मार्ट फार्म के रूप में विकसित किए जाने की योजना है।

यहां काम करने का मिलता है अद्भुत मेहनताना :-

फार्म से जुड़े प्रत्येक मजदूर को प्रतिदिन आधा लीटर दूध पीने के लिए दी जाती है। साथ ही पुरुष मजदूर के मजदूरी के पैसे उस मजदूर के पत्नी के हाथों में दी जाती है। ताकि पुरुष मजदूर पैसों का दुरुपयोग नशा पान के लिए ना कर सकें।

प्रोफेसर संतोष शर्मा :-

एक अंतरिक्ष शोध बताती है कि शहरों की तुलना में कहीं अधिक खुशियां गांवो में देखी जाती है। जिसका तात्पर्य है कि खुशियों से दौलत का कोई संबंध नहीं है। सुकून भरी जीवन के कुछ पल देने का प्रयास मैन्युफैक्चरिंग हैप्पीनेस व्हेयर यू आर विद व्हाट यू हैव के माध्यम से किया जा रहा है। पूरी तरह से नैसर्गिक और ऑर्गेनिक माहौल में टूरिज्म का विकास कर युवाओं को इससे जोड़ने की योजना है। ताकि युवाओं में गैर संस्कारी आधुनिकता के भटकावपन को रोका जा सके।

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे पर दि हैप्पी ट्राइब से संतोष शर्मा का संदेश :-

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर दि हैप्पी ट्राइब के संतोष शर्मा ने जन जन के समूचे विश्व के खुश रहने की कामना की है। उन्होंने कहा है कि जिंदगी का मकसद खुश रहना और खुशियां कमाना है। लोग जहां भी रहे और हाल में रहें हैप्पीनेस मैन्युफैक्चरिंग की कला जीवित रखें। जिससे वे हमेशा खुश रह सके। अहंकार के वश में दूसरों को या फिर विश्व को दर्द देना जिंदगी का मकसद या फिर खुशी पाना कभी नहीं हो सकता है।

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 के अनुसार खुशियों के मामले में विश्व में भारत 136वें पायदान पर है। और खुशियों के मामले में भारत अन्य देशों से काफी पीछे है। दि हैप्पी ट्राईब मानता है कि जब तक भारत के जन जन खुश रहने की अहमियत नहीं समझेंगे, तब तक भारत देश का टॉप 10 में आना कठिन है।

Advertisements

You missed