Spread the love

सरायकेला के पुलिस इंस्पेक्टर ने की क्राइम मीटिंग,दिए निर्देश…

सरायकेला: सरायकेला थाना में सरायकेला के पुलिस इंस्पेक्टर राम अनुप महतो की अध्यक्षता में अंचल के सभी थाना प्रभारियों की मासिक क्राइम मीटिंग की गई। इंस्पेक्टर राम अनुप महतो ने थानावार लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए।

Advertisements

उन्होने वारंट,लंबित कुर्की जब्ती व यूडी मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी फाइलों का संधारण तथा थाना में फरियाद लेकर आए फरियादियों के साथ थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा अच्छे बर्ताव करना तथा उनके समस्याओं का निराकरण करना, अवैध बालू के खनन पर पूरी तरह रोक लगाना व ओवरलोड या अवैध बालू लदे ट्रकों एवं ट्रैक्टरों को ज़ब्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई करना, ठंड के मौसम में रात्रि गश्ती को तेज करना,शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने,थाने में प्रतिनियुक्त चौकीदारों से सूचना का संकलन करना, लंबित कांडों का निष्पादन करना, वारंटियों की धर पकड़ व गिरफ्तारी करना, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

क्राइम मीटिंग में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार,महिला थाना प्रभारी मीरा लकड़ा,राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार,खरसावां के एसआई राजू राणा, दलभंगा के ओपी प्रभारी सत्यवीर सिंह,कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव,आमदा ओपी प्रभारी मो नौशाद,सीनी ओपी प्रभारी कुमार गौतम,एसटी एससी थाना प्रभारी विजय यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed