संथाली फिल्म खांचर मीरू के चैरिटी शो का उद्घाटन किया सांसद प्रतिनिधि ने।
सरायकेला। राजनगर के किसान भवन में शुरू हुए संथाली फिल्म खांचर मीरु का सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भाषा, कला एवं संस्कृति के उत्थान के लिए हर किसी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कुड़मा पंचायत के पूर्व मुखिया सुराय मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य मुनीराम हेंब्रम, समाजसेवी सीताराम हांसदा एवं ठाकुरा मुर्मू सहित अन्य मौजूद रहे
