पेयजल समस्या को लेकर नपं अध्यक्षा ने प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण….
सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कालूराम चौक से थाना चौक और धर्मशाला के समीप रहने वाले लोगों को तकनीकी कारणों से पेयजल की किल्लत हो रही है। जिसकी सूचना मिलने के साथ ही सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ कालूराम चौक पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। जहां स्थानीय वार्ड के लोगों से मिलते हुए उन्होंने पेयजल की समस्या की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने आश्वस्त किया कि इस ज्वलंत समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने समाधान की दिशा में कार्रवाई करते हुए दीपावली के बाद कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया। मौके पर समाजसेवी दुखु राम साहू, ललन सिंह एवं बद्रीनारायण दारोगा सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।
Related posts:
