जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में क्लस्टर
फेसिलिटेशन प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…
आपसी तालमेल स्थापित क्षेत्र में कार्य करें पदाधिकारी : उप
विकास आयुक्त….
सरायकेला Sanjay । जिला समाहरणालाय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में कलस्टर फैसिलिटेशन कार्यक्रम के तहत एक दिवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के साथ जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, DPM JSLPS, सभी BPM JSLPS, सभी कनीय अभियंता, सभी लाइवलीहुड एक्सपर्ट, ब्लॉक NRM एक्सपर्ट एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एपीओ सरिता ओरिया के द्वारा किया गया।
इस दौरान मनरेगा योजना में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का जुड़ाव, उनके समूह में चर्चा, सौ दिन रोजगार उपलब्ध कराने, उसका भुगतान ससमय कराने, श्रमिक समूह संगठन इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मास्टर ट्रेनर उवेद कुमार एवं अमिताभ घोष के द्वारा क्लस्टर फेसिलिटेशन कार्यक्रम के उदेश्य एवं इसकी महत्वता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान जल एवं भूमि संरक्षण हेतु किए जाने वाले विभिन्न कार्य, प्राकृतिक संसाधन का उपयोग कर वंचित एवं महिलाओ को लघु उद्योग से जोड़ने पर बल दिया गया। जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के द्वारा कलस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट के लिए सरायकेला-खरसावां जिले के चार प्रखंड खरसावां, कुचाई, कुकड़ू एवं नीमडीह का चयन किया गया है। इन प्रखंडों में ज्योग्राफिकल इनफॉरमशन सिस्टम आधारित योजना निर्माण एवं क्रियान्यवयन तथा अनुश्रवण के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम पदाधिकारी परियोजना प्रबंधक एवं अन्य ब्लॉक स्तर पदाधिकारियों की समिति बनाई गई है।
जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समीक्षा करेगी। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को सीएलएफ ग्राम संगठन की दीदीयां अपने समूह ग्राम संगठन में मनरेगा के बारे में जानकारी देंगी। जिसमें मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का महत्व, ग्राम सभा एवं मनरेगा से जुड़ाव, सौ दिन का रोजगार, व्यक्तिगत भूमि, निजी भूमि पर योजना का निर्माण एवं आजीविका जुड़ाव, सामुदायिक संगठनों की आधारभूत संरचना का निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी क्षेत्र में विकास एवं वंचित लाभुक एवं महिलाओ लाभुक के सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्य करें। उन्होंने कहा कि उपलब्ध समुचित संसाधनों का प्रयोग कर क्षेत्र का विकास में गति लाने के उदेश्य से कार्य करें।