Spread the love

        अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने वादा निभाया, प्रेस कल्ब को मिला जिला में भवन

3 अक्टुबर को सूवे के मंत्री करेंगें द प्रेस क्लब ऑफ

सरायकेला-खरसावां के नए भवन का उद्घाटन…..

सरायकेला – सरायकेला जिला प्रशासन की पहल पर सरायकेला- खरसावां जिले के पत्रकरों को पहली बार अपना भवन मिलने जा रहा है. इस ऐतिहासिक कदम का उद्घाटन आगामी 3 अक्टूबर को झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलु ने बताया है कि 3 अक्टूबर दुर्गाष्टमी के पवित्र दिन पर मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में बने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के नए भवन का उद्घाटन करने के साथ- साथ सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में ही बने विधायक प्रतिनिधि के कार्यालय का भी उद्घाटन किया जाएगा.

बता दें कि पिछले दिनों द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां पदाधिकारियों ने मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर जिले के पत्रकारों के लिए एक भवन उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने भरोसा दिलाया था, कि जल्द ही पत्रकारों को पूर्ण सुविधा युक्त भवन मुहैया कराया जाएगा. मंत्री ने उपायुक्त को पत्रकारों को भवन मुहैया कराने का जिम्मा सौंपा था. द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल होगा. जब द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अपने भवन का उद्घाटन होगा. जो जिले के सभी पत्रकारों के लिए गौरव का विषय होगा.